UP POLYTECHNIC SEMESTER EXAM CANCEL
तो आज की सबसे बड़ी खबर ये चल रही है की up polytechnic के एग्जाम कैंसल हो गए है जानिए इस खबर पर पूरी पड़ताल हम आपको बताएंगे की
आपके एग्जाम कैंसल हुए है या नही और अगर कैंसल हुए है तो एग्जाम होगे या नही होगे भी तो कब होगे इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पड़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ।
UP POLYTECHNIC EXAM LATEST NEWS
तो 2 दिनों से ये खबर चल रही है की जो UP POLYTECHNIC EXAM है उन्हे आगे बड़ा दिया गया है यानी की जो आपके एग्जाम होने वाले थै वो अब 20 तारीख से शुरू नही होंगे ।
और आज इस बात की पुष्टि अमर उजाला जैसे अखबारों ने कर दी है ।
क्यों कैंसल हुए एग्जाम
इसके दो मैन कारण है जिस वजह से UP POLYTECHNIC EXAM को पोस्टपोन करना पड़ा है ।
1. बढ़ते CORONA केस , क्युकी हमारे देश में CORONA के मामले लगातार बड़ रहे हर दिन CORONA POSITIVES की संख्या में लगातार बड़ोत्तरी हो रही है ।
ऐसे में बच्चो के स्वास्थ को लेकर BTEUP और UP GOVERNMENT के द्वारा एग्जाम को कैंसल कर दिया गया है ।
2. UP में होने वाले एक बड़ा कारण है क्युकी जब इलेक्शन होते है तो पॉलीटेक्निक कॉलेज में ट्रेनिंग्स होती है चुनाव को लेकर और कई सारे ऐसे पॉलीटेक्निक कॉलेज है जिन्हे सेंटर बनाया जाता है और वहां पर जो EVM होती है
उन्हे रखा जाता है और जितना भी स्टाफ होता है उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई जाती है । ये भी एक बड़ी वजह बन सकती है जिससे एग्जाम को कैंसल करना पड़ा है । ।
Exam cancel करने को लेकर हुई चर्चा
पॉलिटेक्निक में 20 जनवरी से होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं का टलना लगभग तय है।
सोमवार को प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक, विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद के सभी क्षेत्रों के संयुक्त निदेशक और प्रधानाचार्यों के बीच समीक्षा बैठक में परीक्षा कराने को लेकर चर्चा हुई है।
क्या नही होगी सेमेस्टर परीक्षा
तो दोस्तो आप लोगो को साफ कर दू की एग्जाम होगे और जरूर होगे क्युकी पिछली बार भी बहुत विरोध हुआ फिर भी सभी का एग्जाम हुआ था ।
अभी की खबर सिर्फ ये है की आप सभी के सेमेस्टर परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है , यानी की जो आपके 20 जनवरी से एग्जाम होने वाले थे अब वो नही होगे ।
कब हो सकते है एग्जाम
अभी की खबरों की माने तो आपके एग्जाम उत्तर प्रदेश में चुनाव में होने के बाद कराए जाएंगे । इस बात को लेकर जब भी कोई लेटेस्ट अपडेट आयेगी हम आपको बता देगे इसके लिए आप हमरा टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले ।
कैसे हो सकते है एग्जाम
तो दोस्तो corona लगातार बड़ रहा है ऐसे में बहुत ज्यादा chance है की आपके एग्जाम जो है वो पिछली बार की तरह ऑनलाइन मोड में कराए जाएंगे ।
लेकिन अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
करते रहे तैयारी
दोस्तो आप सभी अपनी तैयारी अच्छे से करते रहो क्युकी एग्जाम आपका होगा 100% होगा बस ये है की अभी आपके एग्जाम सिर्फ डेट बड़ी है इसका मतलब ये नही है की आप सभी प्रमोट कर दिए गए इस लिए तैयारी करते रहे ।
Share With Your Friends
। इन्हे भी पड़े ये जरूरी है ।
इस तारीख से होगे UP FREE TABLET वितरण शुरू
ED FIRST SEMESTER NOTES PDF IN HINDI
APPLIED PHYSICS 1HAND WRITTEN NOTES PDF
Electronic components के नाम विस्तार से
OMICRON VIRUS से कैसे बचे कितना खतरनाक है ?
_____________________________________________________________
thank you so much sir you help me alot
ReplyDelete