UP FREE LAPTOP/ TABLET वितरण इस तारीख से होगे शुरू ,किसे मिलेगा पहले सम्पूर्ण जानकारी सिर्फ यहां
Hello everyone welcome back to pratikblock आज हम आपके लिए लेकर के आ गए एक और धमाकेदार अपडेट जी हां जिसका सभी स्टूडेंट्स बहुत इंतजार कर रहे है ।
उस पर up government ने एक official update दिया उसी के बारे में करेगे इस आर्टिकल में बात । और हा अपने सभी दोस्तों के साथ हमारा आर्टिकल जरूर शेयर कीजिए गा ।
जिससे सभी को इस बड़ी अपडेट के बारे में पता चल जाए । तो चलिए शुरू करते है ।
UP FREE TABLET DISTRIBUTION DATE |
कब से मिलेंगे फ्री लैपटॉप और टैबलेट
योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण शुरू करने के लिए । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर का दिन चुना इस तारीख से इसका वितरण शुरू हो जाएगा।
पहले किसे मिलेगा फ्री टैबलेट
तो आपको बता दे की पहले चरण में 10.50 स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का ही वितरण होगा। क्युकी टेंडर बहुत बड़ा है और इसे बनाने में भी समय लगेगा लेकिन सरकार ने इसका एक तरीका निकाला है ।
Up CM श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि टैबलेट का वितरण Round में किया जाएगा इसका मतलब पहले first round में कुछ स्टूडेंट्स को सिलेक्ट किया जाएगा फिर second round। इस तरीके से सभी को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा।
कब से होगी सप्लाई शुरू
स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 से दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके कुछ दिनों बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। युवाओं को इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है।
किस कंपनी के होगे टैबलेट
इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है।
किस कंपनी के होगे स्मार्टफोन
स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग | के लिए, (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे।
UP GOVT. OFFICIAL TWEET
Up govt. ने आज एक ट्वीट करके जानकारी दी है ।
Up free tablet और लैपटॉप को लेकर
SHARE WITH YOUR FRIENDS