Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर बांसुरी से जुड़े वास्तु उपाय, जो लाएंगे आपके जीवन में खुशहाली , janmashtami 2021 iskcon date

 Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर बांसुरी से जुड़े वास्तु उपाय, जो लाएंगे आपके जीवन में खुशहाली



 हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी बड़ी ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को कृष्ण भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के रूप मनाते हैं। इस बार 30 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा।



like us on facebok
 

महा संयोग 

 योतिष के जानकारों का मनाना है कि इस बार यानी 30 अगस्त को पड़ने वाली जन्माष्टमी का संयोग वैसा ही रहेगा जैसा द्वापर युग में भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर हुआ था। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार को सुबह ही लग जाएगी जोकि रात के 2 बजे के बाद समाप्ति होगी | 

 

 


जन्मआष्ट्मी की तिथि

 
इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त,सोमवार के दिन मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 29 अगस्त की रात 11 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जाएगी जो 30 अगस्त की रात 02 बजे तक रहेगी। ऐसे में पूरे देश में 30 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।


 



जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त

जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र 30 अगस्त की सुबह 06 बजकर 39 मिनट पर रहेगा। ऐसे में जन्माष्टमी के पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट से रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।


 

जय श्री कृष्णा आप  सभी  को जन्मआष्ट्मी की हार्दीक शुभकामनाये  | 

आप  सभी  से निवेदन है की कमेंट बॉक्स में जय  श्री कृष्णा जरूर लिखे भगवान श्री कृष्णा आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे | जय श्री कृष्णा  

 

tags

#Janmashtami #janmashtami2021 #Pratikblock #krishna #janmastamidate

 Janmashtami 2021 India

 janmashtami 2021 iskcon

 janmashtami 2021 iskcon date

 

 


5 Comments

किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कॉमेंट करे

Previous Post Next Post