ECD , SECOND SEMESTER IMPORTANT MCQ
हेलो दोस्तों स्वागत है एक फिर #Pratikblock में आज हम ECD सब्जेक्ट के MCQ लेकर आए है \ कृपया करके इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | और ECD सब्जेक्ट के mcq के लिए कमेंट करे
आंतरिक अर्धचालक है ?
= जो अपने शुद्धतम रूप में अर्धचालक पदार्थ के बने होते है |
2. अर्धचालक है ?
= GALLIUM ARSENIDE
3. एक अर्धचालक अपने शुद्धतम रूप में कहलाता है ?
= आंतरिक अर्धचालक
4. निरपेच्छ शून्य पर एक आंतरिक अर्धचालक ?
= एक इंसुलेटर की तरह व्यव्हार करता है
5. एक अर्धचालक में प्रतिरोध का तापमान गुणांक होता है ?
= negative होता है
6. एक डोप्ड सेमीकंडक्टर को के रूप में जाना जाता है ?
= बहरी अर्धचालक के रूप में
7. ट्रांजिस्टर के विन्यास में input प्रतिरोधहोता है ?
= CB
8. एक PNP ट्रांजिस्टर के बेस में बहुसंख्यक आवेश वाहक होते है
= होल्स
9. BJT MEANS ?
= BIPOLAR JUNCTION TRANSISTOR
10. किसका प्रवर्द्धिकरण नहीं किया जा सकता है ?
= प्रतिरोध का
11. आधार विन्यास किस विन्यास की प्रस्तुत करता है ?
= ट्रांजिस्टर को
12. अधिकतर भरी दोपट छेत्र BJT में है ?
= एमिटर
13. डायोड को क्या कहते है ?
= रेक्टिफायर या डिस्टकारी
14. डायोड में कितने टर्मिनल होते है ?
= 2 टर्मिनल होते है
15. डायोड लेयर होती है ?
= 2 लेयर होती है
16. डायोड क्या करता है ?
= ये ac को dc में बदलता है
17. इलेक्ट्रॉनिक्स में IC का अर्थ होता है ?
= Integrated circuit
18. ट्रांजिस्टर में कितनी लेयर होती है
= 3 लेयर होती है
Thank you very much sir
ReplyDeleteFor providing daily important mcq 😊😊🥰
ReplyDeleteECD subject ke or mcq provide kra dena please 😊😊
ReplyDelete