CTET Admit Card 2021 download link ऐसे होगा डाउनलोड

 CTET Admit Card 2021 Central Board of Secondary Education (CBSE ) 



Hello everyone welcome back to pratikblock

 आज हम आ गया है CTET का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है पूरी जानकारी आज हम आपको देने वाले है तो पोस्ट पूरी जानकारी देगे । 

पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़िए ।




CTET Admit Card 2021 Live Updates: Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर से Central Teacher

 Eligibility Test (CTET) का 15वां संस्करण आयोजित किया जाना है।

 उम्मीदवार परीक्षा के लिए सीटीईटी हॉल टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा में महज पांच दिन बचे हैं। 


CTET Admit Card 2021: check Download direct link


एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2021 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए

 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।


CTET Admit Card 2021: How to Download


परीक्षा में दो पेपर होंगे-


 I और II। प्रत्येक पेपर में 150 MCQ होंगे और प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा। पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, 

पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रश्न होंगे, जबकि पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान से प्रश्न होंगे।


परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी

 पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें, कभी भी प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार पेज रिफ्रेश करते रहें।


पांच दिन बाद परीक्षा शुरू


सीटेट परीक्षा की तिथि तो आप जानते ही होंगे -16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022

लेकिन ध्यान रहे, आपको परीक्षा हॉल में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना है, इस बात को नजरअंदाज न करें। हो सकता है ऐसा करने पर पेपर देने में बाधा आए। 


डायरेक्ट लिंक यहां है 


सीटेट एडमिट कार्ड को लेकर अभी तक किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई सीटीईटी प्रवेश पत्र आधिकारिक

 वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा। हालांकि आपको यहां भी डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा।



DOWNLOAD CTET ADMIT CARD


Share with your friends










इन्हे भी पड़े ये जरूरी है । 


इस तारीख से होगे UP FREE TABLET वितरण शुरू 

ED FIRST SEMESTER NOTES PDF IN HINDI 

APPLIED PHYSICS 1HAND WRITTEN NOTES PDF 

Electronic components के नाम विस्तार से 

OMICRON VIRUS से कैसे बचे कितना खतरनाक है ? 

GK MOCK TEST IN HINDI 

_____________________________________________________________

1 Comments

किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कॉमेंट करे

Previous Post Next Post