Lock Watch :- Thief Catcher App Review

Lock Watch :- Thief Catcher App Review 


Hello dosto स्वागत है आप सभी का एक बार फिर pratikblock में तो आज की पोस्ट बहुत बहुत ज्यादा ही important है सभी के लिए जो android mobile phone का use करते हैं ।
Mobile phone Thief catcher के बारे मैं बताने वाले है 
दोस्तो जैसा अपने पड़ा है thumbnail hai की ये सेटिंग अगर आप अपने फोन ने कर लेते है तो आपका फोन चोरी नहीं होगा कभी 

कैसे काम करता है lock watch app 



दोस्तो ये ऐप आपके फोन के लिए एक security guard ki तरह काम करता है ।
जैसे ही आपका फोन कोई चोरी करता है और पासवर्ड डालकर ओपन करने की कोशिश करता है ये ऐप उसकी फोटो क्लिक करके आपकी E-mail address पर send कर देता है जिससे की आपको उस चोर के बारे में जानकारी हो जायेगी जिसने आपका फोन चोरी किया होगा।  


Mobile phone Thief catcher App important settings 


1. आप को सबसे पहले अपने फोन में lock watch नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा ।

2. फिर आपको उस ऐप को कुछ परमिशन देनी होगी ।

3. इसके बाद आपको अपनी एक E Mail I'd dalni hai जो चालू हो और दूसरे मोबाइल या लैपटॉप में login हो जिससे जब आपका फोन कोई चोरी करे तो आपको उसकी फोटो अपने मोबाईल पर देख सको ।

4. ये app work तभी करेगा जब आपके फोन में पासवर्ड डाला हो और आपके मोबाइल का इंटरनेट ON होना अनिवार्य है । 

SET APP LIKE THIS 


Aap सभी को जैसा नीचे image में दिख रहा है वैसे ही सेटिंग कर लेनी है 


Lock Watch App के Premium Features 



जी हा दोस्तो इसके कुछ जबरजस्त प्रीमियम फीचर भी है 
अगर आप अपने मोबाईल को और ज्यादा सिक्योर करना चाहते है तो आप इन premium features को buy कर सकते है 

Premium Features 

1. Real Time location
2. Multiple Photos send in a second 
3. Sim Exchange Alert
4. Voice clip record etc 

Check once 


ऐप work कर रहा है या नहीं ये देखने के लिए अपने मोबाईल में एक दो बार गलत पासवर्ड डाले और फिर 20 सेकंड बाद अपनी ईमेल address check kre ।
G mail के इस फोल्डर में ऐप भेजेगा चोर की फोटो 





                      CONTENT TABLE 






2 Comments

किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कॉमेंट करे

Previous Post Next Post