Diwali 2021: Puja Time, Shubh Muhurat, Tithi Details - PRATIKBLOCK


Diwali 2021: इस साल बन रहा दुर्लभ संयोग बेहद शुभ, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त




Diwali 2021, Date, Puja Time, Shubh muhurat:


कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपों का पर्व दिवाली मनाया जाता है. इस साल गुरुवार 4 नवंबर 2021 (Diwali 2021 kab hai) को ये त्योहार जाएगा. दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन करने का विधान है

. (Dipawali puja time )


       तुला राशि में रहेंगे सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा
            दिवाली पर बन रही चार ग्रहों की युति



Diwali 2021, Date, Puja Time, Shubh muhurat:


 दिवाली 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 4 नंवबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली मनाई जाएगी है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. इस साल दिवाली पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य के अुनसार चार ग्रह एक ही राशि में हैं, यानि एक ही राशि में इन चारों ग्रहों की युति है. इस वजह से ये दिवाली लोगों के लिए अत्यंत शुभ रहेगी. मां लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा |


चार ग्रहों की बन रही युति (Diwali 2021 Shubh Sayog)



ज्योतिषाचार्य , ने बताया कि दिवाली कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाएगी. हिंदू कैंलेंडर के अनुसार 04 नवंबर 2021 गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. वहीं इस दिन एक साथ चार ग्रहों की युति बन रही है. दिवाली पर तुला राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा मौजूद रहेंगे. 



                  इसलिए बन रहा शुभ योग 



तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. लक्ष्मी जी की पूजा से शुक्र ग्रह की शुभता में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लग्जरी लाइफ, सुख-सुविधाओं आदि का कारक माना गया है. वहीं सूर्य को ग्रहों का राजा, मंगल को ग्रहों का सेनापति और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. इसके साथ ही चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. वहीं सूर्य पिता तो चंद्रमा को माता कारक माना गया है.



दिवाली शुभ मुहूर्त (Diwali 2021 shubh muhurat)



दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
अमावस्या तिथि प्रारम्भ: 04 नवंबर 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.
अमावस्या तिथि समाप्त: 05 नवंबर 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.
दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 6:09 मिनट से रात्रि 8:20 मिनट
अवधि: 1 घंटे 55 मिनट



        इन राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा-



दिवाली पर वृषभ, कर्क, तुला और धनु राशि पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है। इस दिन लक्ष्मी जी का विधि-विधान के साथ पूजन करना चाहिए। दान-पुण्य भी करना चाहिए। मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की प्रतिमा के सामने मंत्र का जाप करना चाहिए। मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों को भगवान गणेश व शिव परिवार की पूजा करना उत्तम रहेगा।


Happy DIWALI TO ALL 

SHARE WITH YOUR FAMILY


2 Comments

किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कॉमेंट करे

Previous Post Next Post