Indian missile program , भारत की मिसाइल पावर , कब कहा हुआ परीक्षण ??

 भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम (Indian missile program )






भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने जुलाई, 1983 में समेकित निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम' (Integrated Guided Missile Development Programme-IGMDP) की नींव रखी। इस कार्यक्रम के संचालन का दायित्व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को सौंपा गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित प्रक्षेपास्त्रों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।


1. पृथ्वी (Prithvi): 


यह जमीन से जमीन पर मार करने वाला कम दूरी का बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र है। 'पृथ्वी' प्रक्षेपास्त्र ( missile ) का प्रथम परीक्षण फरवरी, 1988 को चाँदीपुर अंतरिम परीक्षण केंद्र से किया गया। पृथ्वी की न्यूनतम मारक क्षमता 40 किमी तथा अधिकतम मारक क्षमता 250 किमी. है।


2. त्रिशूल (Trishul) 


यह कम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है। इसकी मारक क्षमता 500 मी से 9 किमी तक है। यह मैक-2 की गति से निशाने की बेध सकता है।


3.आकाश (Aakash)


 यह जमीन से हवा में मार करने वाला मध्यम दूरी का बहुलक्षीय प्रक्षेपास्त्र ( missile ) है। इसकी मारक क्षमता लगभग 25 किमी है। आकाश पहली ऐसी भारतीय प्रक्षेपास्त्र है, जिसके प्रणोदक में रामजेट सिद्धांतों का प्रयोग किया गया है।का प्रयोग किया गया 


अग्नि (Agni): 


अग्नि श्रेणी में पाँच प्रक्षेपास्त्र हैं: अग्नि-I, अग्नि-II, अग्नि-III अग्नि-IV एवं अग्नि-VI अग्नि जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टक मिसाइल है। अग्नि-III की मारक क्षमता 3000 किमी से अधिक है एवं इसे 5000 किमी. तब बढ़ाया जा सकता है। पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले अग्नि-III (SL) का विकास भी किया जा रहा है। अग्नि-III को पाकिस्तान की हत्फ-3 तथा इजराइल की जेरिको-2 की श्रेणी में रखा जा सकता है। अग्नि III परम्परागत तथा परमाणु दोनों प्रकार के विस्फोटकों को ले जाने की क्षमता रखती है। भारत ने 15 नवम्बर, 2011 को इंटरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-IV का ओडिशा के कीलर द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह प्रक्षेपास्त्र 3500 किमी. तक मार करने में सक्षम है। इसमें ठोस प्रणोदक के दो चरण और एक पेलोड है। इसमें दो स्तरीय हथियार प्रणाली है जो ठोस प्रणोदक से चलती है। यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। भारत द्वारा 19 अप्रैल, 2012 को अग्नि-V का सफल परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के साथ भारत भी अंरतमहाद्वीपीय प्राक्षेपिक प्रेक्षपास्त्र (ICBM) क्लब में शामिल हो गया जिसमें अब तक केवल पाँच सदस्य राष्ट्र अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस तथा यूनाइटेड किंगडम शामिल थे। हालांकि 5500 किमी. से अधिक मारक दूरी को ही ICBM श्रेणी में माना जाता है लेकिन अग्नि-V की मारक दूरी इस अन्तर्राष्ट्रीय मानदंड से 500 किमी. कम है। अग्नि-V की जद में बीजिंग और शंघाई सहित अधिकांश चीन, पाकिस्तान, दक्षिण एशिया, यूरोप तथा अफ्रीका के कुछ हिस्से आते है। अमरीका और ऑस्ट्रेलिया अग्नि-V की सीमा से बाहर है। इसमें सेटेलाइट प्रक्षेपण की क्षमता है। इससे अनेक छोट-छोट मिसाइलों को छोड़ा जा सकता है। नोट: अग्नि-V सेटेलाइट रोधी मिसाइल है।


नामा (Nag): 


यह टैंक रोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र ( missile) है। इसकी मारक क्षमता 4 किमी है। इसका प्रथम सफल परीक्षण नवम्बर, 1990 में किया गया। इसे 'दागो और भूल जाओ" टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र भी कहा जाता है, क्योंकि इसे एक बार दागे जाने के पश्चात पुनः निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।


धनुष (Dhanush): 


यह जमीन से जमीन पर मार करने वाले प्रक्षेपास्त्रों में से एक है। यह 'पृथ्वी' प्रक्षेपास्त्र का ही नौसैनिक रूपान्तरण है। इसकी मारक क्षमता 150 किमी तथा इस पर लगभग 500 किग्रा आयुध प्रक्षेपित किया जा सकता है।


 सागरिका (Sagrika):


 यह सबमेरीन लॉंच बैलिस्टिक मिसाइल है। समुद्र के भीतर से इसका पहला परीक्षण फरवरी, 2008 में किया गया। यह परम्परागत एवं परमाणु दोनों ही तरह के आयुध ले जाने में सक्षम है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के द्वारा तैयार किया गया है। भारत ऐसा पाँचवा देश है जिसके पास पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल दागने की क्षमता है। (चार अन्य देश हैं : यू. एस. ए., फ्रांस, रूस एवं चीन) ।


 अस्त्र (Astra)


 यह मध्यम दूरी का हवा से हवा में मार करने वाला और स्वदेशी तकनीक से विकसित प्रक्षेपास्त्र है। इसकी मारक क्षमता 10 से 25 किमी है। यह भारत का प्रथम हवा से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।


ब्रह्मोस (Brahmos) :


 यह भारत एवं रूस की संयुक्त परियोजना के तहत विकसित किया जाने वाला प्रेक्षपास्त्र है। इसका नाम ब्रह्मोस (Brahmos) भारत की नदी ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) के Brah तथा रूस की नदी मस्कवा (Moskva) के Mos से मिलकर बना है। यह सतह से सतह पर मार करने वाला मध्यम दूरी का सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसका प्रथम सफल परीक्षण जून, 2001 में किया गया था। इसका तीसरा सफल परीक्षण मार्च 2009 में किया गया। यह भी दागो और भूल जाओ (Fire and Forget) की पद्धति पर ही विकसित किया गया है। इस क्रूज मिसाइल को जून, 2007 में भारतीय थल सेना में सम्मिलित किया गया। लगभग 290 किमी तक 200 किलोग्राम वजनी परमाणु बम ले जाने में सक्षम ब्रह्मोस ध्वनि की लगभग तीन गुना तेज गति से चलती है।


 प्रधुन्न (Pradyumna) : 


यह प्रक्षेपास्त्र दुश्मन के प्रक्षेपास्त्र को हवा में बहुत ही कम दूरी पर मार गिराने में सहायक है। यह एक इंटरसेप्टर प्रक्षेपास्त्र है। भारत ने स्वदेश निर्मित एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD-02) मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के पूर्वी तट

पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से 6 दिसम्बर, 2007 को किया।


हैलो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं 

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR LATEST UPDATE 


CLICK HERE TO JOIN





in English language 


Indian missile program Indira Gandhi, the then Prime Minister of India, laid the foundation of the Integrated Guided Missile Development Program (IGMDP) in July 1983. The responsibility of conducting this program was entrusted to the Defense Research and Development Organization (DRDO). A brief description of the missiles developed under this program is as follows.



1. Prithvi:


 It is a short-range ground-to-ground ballistic missile. The first test of 'Prithvi' missile was carried out on February 1988 from Chandipur Interim Test Center


2. Trishul
 


It is a short-range ground-to-air missile. Its range is from 500m to 9km. It can pierce the target at the speed of Mach 2.


3.Akash


 It is a medium-range ground-to-air missile. It has a range of about 25 km. Akash is the first Indian missile whose propellant Ramjet principles have been used in 


Agni: 


There are five missiles in the Agni range: Agni-I, Agni-II, Agni-III Agni-IV and Agni-VI Agni is a medium-range surface-to-surface ballistic missile. Firepower of Agni-III 3000 km and it is 5000 km. can then be extended. Submarine-launched Agni-III (SL) is also being developed.

The Agni-III can be placed in the range of Pakistan's Hatf-3 and Israel's Jericho-2. Agni III is capable of carrying both conventional and nuclear explosives.

India successfully test-fired the intermediate ballistic missile Agni-IV from Keylar Island in Odisha on 15 November 2011. This missile has a range of 3500 km. able to kill. It consists of two stages of solid propellant and

There is a payload. It has a two-stage weapon system which is powered by solid propellant. This surface-to-surface missile is capable of carrying nuclear warheads. 

Agni-V was successfully test-fired by India on 19 April 2012. With this test, India also joined the club of Intercontinental Ballistic Ballistics (ICBM) in which so far only five member states are in America.

Russia, China, France and the United Kingdom were included. Although 5500 km. The range of more than 500 km is considered in the ICBM category, but the range of Agni-V is 500 km from this international standard. is less.

Agni-V's JD covers most of China, Pakistan, South Asia, Europe and parts of Africa, including Beijing and Shanghai. USA and Australia out of Agni-V range

It has satellite launch capability. With this, many small missiles can be released. Note: Agni-V is an anti-satellite missile.


Nag:


 It is an anti-tank guided missile. It has a range of 4 km. Its first successful test was done in November 1990. It is also known as "Fire and Forget" anti-tank missile.


Dhanush: 


It is one of the ground-to-ground missiles. This is a naval version of the 'Prithvi' missile. It has a firepower of 150 km and has a missile launch of about 500 kg.


Sagrika: 


It is a submarine launched ballistic missile. Its first test from underwater was done in February 2008. It is capable of carrying both conventional and nuclear warheads. 

It has been prepared by the Defense Research and Development Organization. India is the fifth country to have the capability to launch a ballistic missile from a submarine. (There are four other countries: USA, France, Russia and China).


Astra


 It is a medium-range air-to-air missile and indigenously developed missile. It has a range of 10 to 25 km. This is India's first air-to-air missile


Brahmos:


 It is an orbiter to be developed under a joint project of India and Russia. Its name is Brahmos, Brah of India's river Brahmaputra and Russia's river Muskva.

It is a medium-range surface-to-surface supersonic cruise missile. Its first successful test was done in June 2001. Its third successful test was conducted in March 2009.

It is also developed on fire and forget method. This cruise missile was inducted into the Indian Army in June 2007. To carry a nuclear warhead weighing 200 kg for about 290 km

The capable Brahmos travels at nearly three times the speed of sound.


Pradhunna: 


This missile is helpful in shooting down enemy missiles at a very short distance in the air. It is an interceptor missile. India's indigenously made Advanced Air Defense 

(AAD-02) missile test fired off east coast of Odisha

on 6 December 2007 from the Integrated Test Range at




Hello friends, how did you like this information, please tell by commenting



2 Comments

किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कॉमेंट करे

Previous Post Next Post